17 जनवरी जिले के शिक्षकों ने जिला में भरी हुंकार माँग पत्र सौंपा

IMG-20260117-WA0006

बेमेतरा – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रान्तीय आव्हान पर पूरे जिले मुख्यालयों पर एक साथ धरना प्रदर्शन/हड़ताल आन्दोलन 17जनवरी को आयोजित किया गया फेडरेशन की प्रमुख मांग वेतन विसंगति दूर करना, प्रथम नियुक्ति सेवा की गणना करना, टेट अनिवार्यता खत्म करना और v. S. K. एप्स आवेदन की हाजिरी लगाने के विरुद्ध है को लेकर आज धरना प्रदर्शन दिया गया शिक्षकों द्वारा रैली के माध्यम से ज्ञापन दिया गया पोखन साहू जिला अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर पटेल,चितरेन वर्मा ,मुरली वर्मा ,सुनील साहू ,अजय यादव ,गेंद राम वर्मा , धनेश रजक, मनीष पाटिल , योगेंद्र साहू ,रामअवतार यदु ,लीमेश गुप्ता ,तोप चंद साहू ,चंदा सिन्हा ,लीलावती सिन्हा, हिमकल्यानी सिन्हा, आदि सैकड़ो शिक्षको सहयोग मिल रहा है|उक्त आशय की जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक कुमार धुर्वे ने दी है.

मुख्य खबरें