17जनवरी शिक्षकों के हड़ताल को मिला रहा व्यापक जन समर्थन! 

IMG-20260116-WA0028

बेमेतरा – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रान्तीय आव्हान पर पूरे जिले मुख्यालयों पर एक साथ धरना प्रदर्शन/हड़ताल आन्दोलन 17जनवरी को आयोजित किया गया जिसका मकसद वेतन विसंगति दूर करना, प्रथम नियुक्ति सेवा की गणना करना, टेट अनिवार्यता खत्म करना और v. S. K. एप्स आवेदन की हाजिरी लगाने के विरुद्ध है जिसके लिए हर ब्लाक व जिलों में आम शिक्षकों की बैठक पदाधिकारियों द्वारा लेकर बकायदा जिम्मेदारी का प्रभारी बनाकर युद्ध स्तर पर तैयारियां पूरे जोश -शोर तन्मयता से शिक्षक साथियों ने बिगुल फूंक दिया गया है इसी तारतम्य में कल दिनांक 15/1/26को7बजे सांयकाल आनलाइन बैठक में ब्लॉक पदाधिकारियों एवं जिला पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक आहूत किया जिसमें श्री कौशल अवस्थी,बसन्त कौशिक श्री जी कार्यकारी अध्यक्ष श्री पोखन साहू जिला अध्यक्ष आदि ने हड़ताल 17जनवरी को सफल बनाने हेतु शिक्षकों से सतत् संपर्क कर रहे है श्री चन्द्रशेखर पटेल,चितरेन वर्मा ,मुरली वर्मा ,सुनील साहू ,अजय यादव ,गेंद राम वर्मा आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है|उक्त आशय की जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक कुमार धुर्वे ने दी है.

मुख्य खबरें