व्हीएसके ऐप की अनिवार्यता के विरोध में सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन।
पाटन – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई पाटन द्वारा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा एवं ब्लॉक अध्यक्ष चेतन सिंह परिहार के नेतृत्व में शिक्षकों के निजी मोबाइल में व्हीएसके (विद्या समीक्षा केंद्र) ऑनलाइन उपस्थित ऐप के अनिवार्य इंस्टालेशन के विरोध में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री,एवं प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के नाम विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाटन श्री डालेंद्र कुमार देवांगन को ज्ञापन सौंपा गया।
दुर्ग जिले में शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के लिए लागू किए गए VSK ऐप को लेकर शिक्षकों में असंतोष खुलकर सामने आ गया है। फेडरेशन का कहना है कि वे शासन की मंशा के विरोध में नहीं हैं, लेकिन जिस तरीके से निजी मोबाइल पर इस ऐप के उपयोग के लिए दबाव बनाया जा रहा है, वह अनुचित और अस्वीकार्य है।
ज्ञापन में बताया गया कि VSK ऐप को डाउनलोड करने के दौरान लोकेशन, गैलरी और वीडियो जैसी संवेदनशील अनुमतियां मांगी जाती हैं। चूंकि यह ऐप शिक्षकों के निजी मोबाइल फोन में उपयोग किया जाना है, ऐसे में शिक्षकों की व्यक्तिगत जानकारी, जैसे बैंक डिटेल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य निजी डेटा की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। इस ऐप के माध्यम से निजता का उल्लंघन और साइबर फ्रॉड की संभावनाएं बढ़ सकता है।
संघ ने सवाल उठाया कि यदि किसी शिक्षक की निजी जानकारी सार्वजनिक हो जाती है या किसी प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी होती है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?उन्होंने स्पष्ट कहा कि मोबाइल फोन शिक्षकों की निजी संपत्ति है, जिसे वे स्वयं अपने खर्च पर खरीदते हैं और रिचार्ज कराते हैं। निजी संपत्ति का किस प्रकार उपयोग किया जाए, यह शिक्षक का अधिकार है। ऐसे में निजी मोबाइल में सरकारी ऐप इंस्टॉल कराने के लिए दबाव डालना न केवल अनुचित है, बल्कि शिक्षकों के अधिकारों का उल्लंघन भी है।
दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की गंभीर समस्या है। ऐसे में इस एप्प का संचालन किया जाना संभव नही है। कमजोर नेटवर्क के कारण शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव और मानसिक तनाव बढ़ रहा है।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने स्पष्ट किया कि शिक्षक ऑनलाइन उपस्थित के विरुद्ध नही है। किंतु सरकार को प्रत्येक विद्यालय में ऑनलाइन उपस्थित के लिए बायोमेट्रिक उपकरण उपलब्ध कराना चाहिए।
इसके साथ ही ब्लॉक स्तरीय समस्याओं पर gpf पासबुक का संधारण,प्रति तिमाही परामर्शदात्री समिति की नियमित बैठक, पेंशन एवं अनुकंपा प्रकरणों का शीघ्र निराकरण, आदि मांगो को रखा गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष चेतन सिंह परिहार, उपाध्यक्ष द्वय टेकेश्वर प्रसाद यदु,खेलावन सिंह कुर्रे,सचिव राजकुमार बघेल,कृष्ण कुमार शर्मा,ओमप्रकाश पांडेय,सुनील बघेल,प्रकाश चौबे, कामता प्रसाद धनकर,मेहतरु राम साहू, पुरुषोत्तम ध्रुव, वीरेंद्र साहू,दानेश्वर प्रसाद वर्मा,नरोत्तम साहू,उत्तम साहू,रामकृष्ण देवांगन,यादराम साहू ,महाबीर निषाद,टोकेंद्र बिजोरा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
