vsk app का इंस्टॉल कर शिक्षकों के निजी  मोबाइल में ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में शिक्षा अधिकारी नवागढ़ को ज्ञापन सौपा गया।

IMG-20260107-WA0050

आज दिनांक 07 /01 /2026 को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक एवं समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक नवागढ़ के द्वारा छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक एवं समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय निर्देश अनुसार vsk app का इंस्टॉल कर शिक्षकों के निजी  मोबाइल में ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं माननीय शिक्षा सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें जिला कार्यकारी अध्यक्ष दिलबाग सिंह राणा ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल गोयल उपाध्यक्ष रोहित साहू सचिव हरदयाल श्रीवास राजू लाल वर्मा पूर्णानंद तिवारी सुरेंद्र साहू वसंत घोष सतीश कुर्रे तुलाराम सोनवानी जयप्रकाश सोनवानी नीलकंठ बंदे संतोष कंठ ले चैतराम प्रकाश दोहरे प्रवीण भोजराम वर्मा संतोष बंजारे दिलीप जांगड़े सहीत सैकड़ो की संख्या में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक एवं समग्र शिक्षक ब्लॉक इकाई नवागढ़ के शिक्षक शामिल हुए.