VSK ऐप के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया.
आज सहायक शिक्षक समग्र शिक्षा फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष श्री रविन्द्र राठौर जी, जिला सरगुजा अध्यक्ष श्री संदीप पाण्डेय, श्री शिवचरण नागेश (ब्लॉक अध्यक्ष, लुण्ड्रा), श्रीमती सुषमा गुप्ता (ब्लॉक महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष, लुण्ड्रा), श्री फारूख अली (ब्लॉक उपाध्यक्ष, लुण्ड्रा), जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री ऋषिकेश तिवारी, श्री जगमोहन सरोटिया, श्री जरहु राम, तथा ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य श्री ओमदत्त साहू, श्री गणेश यादव, श्री चंदेश्वर यादव, श्री कमेन्द्र मरावी, श्री शशि कवर, श्री अशोक सिंह एवं समस्त ब्लॉक पदाधिकारियों के दिशा-निर्देशन में VSK ऐप में आ रही तकनीकी समस्याओं, नेटवर्क बाधा, शिक्षकों की निजता के संभावित हनन एवं डेटा लीक की आशंका को लेकर बीईओ लुण्ड्रा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई कि VSK ऐप की तकनीकी खामियों को शीघ्र दूर किया जाए, कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए तथा शिक्षकों के व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि शिक्षण कार्य प्रभावित न हो।
