घर के छत से गिरने से युवक की हुई मौत .. पुलिस जाँच।

IMG-20260102-WA0006

घरघोड़ा – थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां छत से गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोट लाल मांझी (26 वर्ष), पिता स्वर्गीय कमल साय मांझी, निवासी कुडुमकेला फिटिंग पारा, किसी काम से घर की छत पर गया था। इसी दौरान अचानक कमजोरी आने से वह बेहोश हो गया और छत से नीचे गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद परिजन उसे उपचार के लिए घरघोड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे, इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है परिजनों की सुचना पर घरघोड़ा पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक का मर्ग कायम कर शव का पंचनामा भरते हुए मामले को विवेचना में ले लिया है। घरघोड़ा पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

मुख्य खबरें