फ्लाई एस की गाडी से बाल बाल बची युवक की जान ।
घरघोड़ा में फ्लाई एस की गाड़ी ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी जिससे कमर में जबरदस्त तरीके से चोट लगी है। घटना के बाद युवक सदमे में है। किसी तरफ आसपास के लोगों ने फ्लाई एस की ट्रक को रोका जिसके बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। 
चालान के अनुसार उक्त ट्रक क्रमांक CG04PE2522 जो एनटीपीसी लारा से फ्लाई एस लोड कल दोपहर को 1:00 बजे सूरजपुर के लिए निकली थी आज सुबह घरघोड़ा बायपास में घर से काम करने के लिए निकले युवक को जबरदस्त तरीके से टक्कर मार दिया जिससे युवक को चोट लगी है घटना से युवक दहशत में बताया जा रहा है। ट्रक मालिक का नाम 
बता दें की रोजाना छाल रोड बायपास में ओवर लोड फ्लाई एस की गाड़ियाँ तेज रफ़्तार से निकलती है। गाड़ियों की रफ़्तार से लोगों में भय का माहौल बना रहता है। बाय पास में आये दिन सड़क हादसे होते रहते है उसके बाद भी पुलिस ओवर लोड तेज रफ़्तार की फ्लाई एस की गाड़ियों पर कार्यवाई नहीं कर रही है। बहरहाल देखना है की पुलिस किसी बड़े घटना का इंतिजार कर रही है।
