गरियाबंद पुलिस द्वारा दीगर राज्य से आने वाले अवैध धान परिवहन एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध विगत एक माह, 22 दिवस में 2911.5 कि्ंवटल कीमती 90 लाख 25 हजार 650 रूपये का अवैध धान किया गया,जप्त।
दिनांक 31.12.2025 को थाना देवभोग, थाना अमलीपदर एवं थाना इंदागांव के द्वारा धान के अवैध परिवहन एवं बिक्री करते 06 पृथक-पृथक कार्यवाही करते हुए 06 प्रकरणों में कुल 1515 कट्टा (606 कि्ंवटल) कीमती 18 लाख 78 हजार 600 सौ रूपये का अवैध धान को किया गया जप्त।
विगत एक माह, 22 दिवस से लगतार विशेष अभियान चला कर 52 चार पहिया वाहन एवं 04 लावारिस इस प्रकार कुल 56 प्रकरणों में अवैध परिवहन एवं बिक्री करते 6778 कट्टा धान को जप्त कर संबंधित विभाग को आगामी कार्यवाही हेतु किया गया सुपुर्द।
अब तक धान की अवैध परिवहन एवं बिक्री का 2911.5 कि्ंवटल कीमती 90 लाख 25 हजार 650 रूपये का धान जप्त।
थाना देवभोग,अमलीपदर एवं इंदागांव की कार्यवाही।
विवरण– गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दीगर राज्य से आने वाले धान के परिवहन की रोकथाम हेतु बार्डर के चेक पोस्ट में तैनात बल द्वारा गैरकानूनी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया था। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समर्थन मूल्यों पर धान खरीदी केवल पंजीकृत किसानों को निर्धारित धान खरीदी केंद्रों में किये जाने हेतु प्रावधान है। चेक पोस्ट के माध्यम से तैनात पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। दिनांक 31.12.2025 को मुखबीर से थाना देवभोग को सूचना मिला की तीन वाहनों में उडीसा की ओर से थाना देवभोग क्षेत्र में अवैध धान भर बिक्री करने के लिए परिवहन कर रहा है। सूचना तस्दीक पर पुलिस टीम अलग-अलग घटना स्थल रवाना हो कर घटना स्थल से अवैध धान भरा हुआ ट्रक क्रमांक सीजी.08-एल-3919 में 400 कट्टा एवं 407 मेटाडोर बिना नम्बर प्लेट में 100 कट्टा व ट्रैक्टर क्रमांक सीजी-23-एच-0697 में 60 कट्टा इस प्रकार कुल 560 कट्टा (224 कि्ंवटल) अवैध धान जप्त। इसी प्रकार थाना इंदागांव को मुखबीर से सूचना मिला की दो ट्रक उडिसा की ओर से थाना इंदागांव क्षेत्र में अवैध रूप से धान परिवहन एवं बिक्री कर रहा है। सूचना तस्दीक पर थाना से दो अलग-अलग पुलिस टीम भेज कर घटना स्थल से ट्रक क्रमांक सीजी-04-जे-8761 में 405 कट्टा व ट्रक क्रमांक सीजी 07-एयू-2668 में 500 कट्टा कुल 905 कट्टा (362 कि्ंवटल) अवैध धान को जप्त किया गया। इसी क्रम मे थाना अमलीपदर को मुखबीर से सूचना मिला की उडिसा की ओर से एक बोलेरो पीकअप में अवैध रूप से धान परिवहन कर बिक्री करने के लिए थाना इंदागांव क्षेत्र में जा रहा है। सूचना तस्दीक पर थाना अमलीपदर से स्टाफ रवाना कर घटना स्थल से एक बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 11-ए-3978 में 50 कट्टा अवैध से भर कर कर बिक्री हेतु परिवहन करते पाया गया। अवैध रूप से परिवहन करते 1515 कट्टा (606 कि्ंवटल) धान के साथ 06 चार पहिया वाहन को समक्ष गवाहन के जप्त कर संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया।
इसी प्रकार विगत एक माह, 22 दिवस से लगातार विशेष अभियान चलाकर थाना देवभोग एवं थाना अमलीदर के द्वारा धान के अवैध परिवहन एवं बिक्री करते अलग-अलग कुल 56 प्रकरणों में 6778 कट्टा 2911.5 कि्ंवटल अवैध परिवहन एवं बिक्री करते हुए पकड़ा गया। धान के परिवहन एवं बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात मांगने पर किसी भी प्रकार का कागजात पेश नही करने पर अवैध धान परिवहन के संबंध में कार्यवाही कर संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया। अवैध धान बिक्री एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा।
*जप्तधान -*
विगत एक माह, 22 दिवस में कुल 52 चार पहिया वाहनों में भरा हुआ अवैध धान एवं 04 प्रकरणों मे जप्त लावारिस धान के साथ कुल 6778 कट्टा धान कुल 2911.5 कि्ंवटल कुल कीमती 90 लाख 25 हजार 650 रूपये
*दिनांक 31/12/2025 की कार्यवाही में जप्त वाहन-*
01) ट्रक क्रमांक सीजी.08-एल-3919 (400 कट्टा धान )
02) 407 मेटाडोर बिना नम्बर प्लेट (100 कट्टा धान )
03) ट्रैक्टर क्रमांक सीजी-23-एच-0697 (60 कट्टा धान )
04) ट्रक क्रमांक सीजी-04-जे-8761 (405 कट्टा धान )
05) ट्रक क्रमांक सीजी 07- एयू-2668 (500 कट्टा धान)
06) बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 11-ए-3978 (50 कट्टा धान)
*कुल- 1515 कट्टा (606 कि्ंवटल) कीमती 18 लाख 78 हजार 600 सौ रूपये का अवैध धान को किया गया जप्त।*
