रायपुर में मनचलों पर पुलिस का शिकंजा, महिलाओं को टारगेट करने वाला आरोपी सलाखों के पीछे

IMG-20251227-WA0017

महिलाओं को अश्लील कॉल-मैसेज से प्रताड़ित करने वाला मनचला गिरफ्तार, सिविल लाइंस पुलिस की सख्त कार्रवाई.

महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ पड़ा भारी, कुख्यात गोपाल गोयल को पुलिस ने भेजा जेल

रायपुर – राजधानी रायपुर में महिलाओं को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाकर उनके मोबाइल नंबर हासिल करना और फिर अश्लील कॉल व आपत्तिजनक संदेशों के माध्यम से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाला कुख्यात मनचला गोपाल गोयल आखिरकार कानून के शिकंजे में आ गया है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी लंबे समय से सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की रेकी करता था। किसी न किसी बहाने बातचीत शुरू कर उनका मोबाइल नंबर हासिल करता और इसके बाद लगातार फोन कॉल व अश्लील मैसेज भेजकर उन्हें भय और मानसिक दबाव में रखने का प्रयास करता था। उसकी इन हरकतों से कई महिलाएं दहशत में थीं, लेकिन पुलिस कार्रवाई के बाद अब उन्होंने राहत की सांस ली है।

पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मामले की गहन जांच की और तकनीकी साक्ष्यों व सूचनाओं के आधार पर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि महिलाओं की गरिमा, सम्मान और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

सिविल लाइंस पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से न सिर्फ पीड़ितों को न्याय मिला है, बल्कि समाज में छिपे ऐसे अन्य असामाजिक तत्वों को भी कड़ा संदेश गया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। पुलिस की इस कार्रवाई की शहरभर में सराहना हो रही है।