शिक्षक एलबी संवर्ग की लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु संयुक्त संचालक को सौंपा गया ज्ञापन।

motion_photo_3693093025310355515

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज संयुक्त संचालक, शिक्षा विभाग, बिलासपुर से भेंट कर शिक्षक एलबी संवर्ग से संबंधित विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु विस्तृत ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से संघ ने जिला स्तर पर , सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक पदोन्नति, संभाग स्तर पर सहायक शिक्षक से शिक्षक पदोन्नति, उच्च वर्ग शिक्षक से मिडिल प्रधान पाठक पदोन्नति, व्यायाम शिक्षक पदोन्नति, ग्रंथपाल पदोन्नति आदि विषयों पर शीघ्र प्रक्रिया प्रारंभ कर प्रस्ताव सूची जारी करने की मांग की।इसके साथ ही चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि के भुगतान में हो रही अनावश्यक देरी पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। संघ ने बताया कि बिलासपुर संभाग के कई विकासखंडों में दो से तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी शिक्षकों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान नहीं किया गया है। इस संबंध में स्पष्ट एवं एकरूप आदेश जारी करने की मांग की गई।

संघ ने शिक्षकों से गैर-शैक्षणिक एवं ऑनलाइन कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित करने, सेवा पुस्तिका का नियमित संधारण सुनिश्चित करने, जीपीएफ पासबुक संधारण, परीक्षा अनुमति आदेश, कार्योत्तर आदेश तथा विकासखंड, जिला एवं संभाग स्तर पर शिक्षक एलबी संवर्ग के उक्त कार्य पूर्ण कर अपने अधीनस्थ कार्यालय से पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश देने की मांग भी रखी।

प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राठौर ने ज्ञापन के प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा करते हुए सहायक संचालक श्री तिवारी जी से सभी मांगों पर स्पष्ट आदेश जारी करने का निवेदन किया।

इस अवसर पर विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्षों ने अपने-अपने जिलों की समस्याएं रखीं।

जीपीएम जिला अध्यक्ष श्री दिनेश राठौर ने परीक्षा अनुमति एवं सेवा पुस्तिका संबंधी लंबित आदेशों के निराकरण के पश्चात सभी जिला एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से पूर्णता प्रमाण पत्र मंगाने की मांग की।

बिलासपुर जिला अध्यक्ष सुनील पांडे ने प्राथमिक प्रधान पाठक पदोन्नति शीघ्र करने की मांग उठाई।

सक्रीय शिक्षक विकास कायरवार ने लंबित परीक्षा अनुमति आदेशों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की बात रखी।

जांजगीर जिला अध्यक्ष हरीश गोपाल ने संकुल समन्वयकों को निलंबित न किए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।

कार्यक्रम के अंत में प्रदेश सलाहकार सदस्य रंजीत बनर्जी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी कुर्रे एवं प्रदेश महासचिव तरुण वैष्णव ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए उनके शीघ्र समाधान हेतु सकारात्मक पहल करने की अपील की।

आज के इस कार्यक्रम में बिलासपुर संभाग के प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से मनीष डडसेना, चंद्रप्रकाश तिवारी, वीरेंद्र यादव, नोहर चंद्रा, मनोज कश्यप, देवेंद्र कुमार साहू, संजय कुमार यादव, राम सिंह यादव, बसंत कुमार जोगी, सुरेश कुमार आंचल, तुला सिंह कंवर, रामस्वरूप साहू, ढोलालाल पटेल, विजय कुमार श्रीवास, समीर कौशिक, धनंजय रजक, संदीप सिंह ठाकुर, सुषमा बंजारा, धर्मेंद्र मरकाम, श्रद्धा नामदेव, देव कुमार मरावी ,सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य खबरें