जिला रायपुर के शिक्षकों की विभिन्न लंबित एवं ज्वलंत समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग को लेकर आज जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में जिले के सहायक शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों से संबंधित प्रशासनिक, शैक्षणिक एवं सेवा संबंधी गंभीर मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।
रायपुर – ज्ञापन में मांग की गई कि सहायक शिक्षकों की 01 अप्रैल 2025 की स्थिति में त्रुटिरहित वरिष्ठता सूची शीघ्र जारी की जाए तथा प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर 01.04.2025 की स्थिति के आधार पर पदोन्नति की जाए। साथ ही अन्य जिलों की तरह रायपुर जिले में भी समस्त लंबित पदोन्नतियां प्राथमिक शाला स्तर पर शीघ्र सम्पन्न कराई जाएं।
शिक्षकों ने शैक्षणिक, प्रायोगिक एवं व्यवसायिक परीक्षाओं हेतु समयानुसार परीक्षा अनुमति, समस्त लंबित परीक्षा अनुमति आदेश तत्काल जारी करने, शिक्षकों के डी.पी.एफ. (GPF) ऑनलाइन पासबुक संधारण, सेवा पुस्तिका का सत्यापन हेतु कोष-लेखा से शिविर आयोजन तथा रायपुर जिले में संविलियन से वंचित शिक्षकों का संविलियन शीघ्र करने की मांग रखी।
इसके अतिरिक्त चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि के भुगतान में अनावश्यक विलंब पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया कि कई विकासखंडों में दो से तीन बार आवेदन के बावजूद आज तक भुगतान नहीं हो पाया है, जिस पर तत्काल कार्रवाई आवश्यक है।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि CG VSK APP के माध्यम से निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की निजी मोबाइल के उपयोग को अनिवार्य न किया जाए तथा शासन द्वारा वैकल्पिक शासकीय उपकरण/सुरक्षित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए, जिससे शिक्षकों की निजता सुरक्षित रहे और साइबर फ्रॉड जैसी घटनाओं से बचाव हो सके।
इस अवसर पर संगठन के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रदेश सचिव राजू टंडन, संरक्षक ओम प्रकाश वर्मा, लखेश्वर वर्मा जिला अध्यक्ष, महेंद्र कुमार साहू जिला सचिव, दीपक कुमार साहू कार्यकारी अध्यक्ष, हेमकुमार साहू संगठन मंत्री, मनोज कुमार साहू ब्लॉक अध्यक्ष, दिनेश कुमार गिलहरे, छतेंद्र साहू, विमल देवागन एवं विनय कुमार बंजारे प्रमुख रूप से शामिल रहे।
