सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन — वेतन विसंगति निवारण व क्रमोन्नत वेतनमान लागू करने की मांग।

IMG-20251216-WA0060

सूरजपुर – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन, जिला सूरजपुर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम महत्वपूर्ण मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन प्रतापपुर विधायक माननीय श्रीमती शकुन्तला पोर्ते जी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि श्री लाल संतोष सिंह भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत प्रतापपुर को ब्लॉक संयोजक देव चन्द्र पण्डो के नेतृत्व में सौंपा गया।

फेडरेशन ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के संकल्प पत्र “मोदी की गारंटी” के तहत सहायक शिक्षकों एवं शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने और क्रमोन्नत वेतनमान लागू करने का आश्वासन दिया गया था। पार्टी द्वारा यह वादा किया गया था कि सरकार बनने के 100 दिनों के भीतर दोनों मांगों का समाधान कर दिया जाएगा, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक इन सुधारों का क्रियान्वयन नहीं हो पाया है।

ब्लॉक संयोजक देवचन्द्र पण्डो ने कहा कि “प्रदेश के हजारों शिक्षक आज भी मोदी की गारंटी के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। आगामी विधानसभा सत्र में हमें पूर्ण विश्वास है कि सरकार इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लेगी। शिक्षकों से किया गया वादा शीघ्र पूरा होना चाहिए।”

फेडरेशन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शिक्षकों की जायज मांगों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वेतन विसंगति निवारण एवं क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ जल्द से जल्द प्रदान करने की कृपा करें।

ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र भगत के साथ ब्लॉक संयोजक देव चन्द्र पण्डो चंद्रिका प्रसाद आयाम शिवशंकर सिंह चन्दर साय लकड़ा संजय सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

फेडरेशन ने आगे भी अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।

मुख्य खबरें