मोदी की गारंटी होगी पूरी, पूर्व सेवा गणना करते हुए, समस्त लाभ शिक्षकों को देना होगा, फेडरेशन बलौदा बाजार ने दिया विधायक को ज्ञापन।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला बलौदा बाजार टीम द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी के गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की लंबित व ज्वलंत मांग वेतन विसंगति को दूर करने एवं क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम माननीय विधायक श्री संदीप साहू जी विधान सभा कसडोल की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि श्री योगेश बंजारे जी को ज्ञापन सौपकर वर्तमान में चल रही शितकालीन/ प्रश्नकाल सत्र में उक्त विषयों पर प्रश्न उठाने की चर्चा किया गया।
जिला अध्यक्ष मुरीत श्रीवास ने कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनाव के पहले अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो 100 दिन के भीतर शिक्षकों की वेतन विसंगति और क्रमोन्नति की समस्या दूर कर देंगे ,परंतु आज दो साल पूर्ण होने जा रहा है फिर भी सरकार इस ओर कोई शूध ही नहीं ले रही है प्रदेश के हजारों शिक्षक मोदी के गारंटी के तहत मांग पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं शिक्षकों से किया गया वादा सरकार शीघ्र ही पूरा करें, प्रांतीय अध्यक्ष श्री रविंद्र राठौर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में 17 जनवरी 2026 को फेडरेशन द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यानाकर्षण कराया जाएगा यदि फिर भी मांग पूरा नहीं होगा तो आने वाले समय में इसे लेकर ऐतिहासिक चरण बद्ध आंदोलन करने की चेतावनी भी सरकार को दे डाले।
इस ज्ञापन भेंट वार्ता में जिला अध्यक्ष मुरीत श्रीवास के साथ कसडोल ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र पैकरा सहित नारी शक्ति एवं पूरा टीम शामिल रहे।
