मोदी की गारंटी पूरा कराने केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहूको छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन प्रदेश अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन!

IMG-20251214-WA0032

वर्तमान में केंद्र और छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की भाजपा सरकार है, पूरे शिक्षक आशा भरी नजर से सरकार को देख रहे हैं, हमें पूरा विश्वास है मोदी की गारंटी जल्दी पूरी होगी और वेतन विसंगति दूर होगी। TET की अनिवार्यता सरकार को समाप्त करना चाहिए और शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान देना चाहिए- रविंद्र राठौर

*भाजपा सरकार के घोषणा पत्र में दिए गए मोदी की गारंटी के अनुसार सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने की बात कही गई थी, जिसके लिए सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन अब मुखर होकर विधायक एवं सांसदों से भेंट वार्ता करने में लग गया है। इसी तारतम्य में आज फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष रविंद्र राठौर की अगुवाई में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू से फेडरेशन ने मुलाकात की। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने मुख्य रूप से तीन बातों की मांग रखी है सबसे पहले की आपने जो घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के अनुसार सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने की बात कही थी उसे जल्द से जल्द दूर करवाए, इसके साथ उनका क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ भी दे…फेडरेशन ने पूरे राष्ट्र स्तर में चल रहे टीईटी के विरोध में भी पक्ष रखते हुए कहा कि शिक्षकों को TET की अनिवार्यता से मुक्त करना चाहिए।*

*केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने शिक्षकों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगर मोदी जी ने गारंटी दी है तो वह गारंटी निश्चित तौर पर पूरी होगी.. मैं आप सभी की बात प्रधानमंत्री जी से जरूर रखूंगा, आप सबको विश्वास दिलाता हूं। उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राठौर, कोषाध्यक्ष शेषनाथ पांडेय, प्रदेश कार्य समिति अध्यक्ष अश्वनी कुर्रे, प्रदेश सलाहकार रंजीत बनर्जी, प्रांतीय प्रवक्ता चंद्र प्रकाश तिवारी,जिला अध्यक्ष बिलासपुर सुनील पांडेय, जिला अध्यक्ष जांजगीर हरीश गोपाल, जिला संयोजक ढोला लाल पटेल, विकास कायरवार, फिरोज मोहम्मद,अजीत कुजूर, आशुतोष राजपूत, अनिमेष दीक्षित, दिनेश दिवाकर, तामेश्वर सनाडय, राजेश यादव,मोतीलाल सेन, कृष्णा कौशिक, देव कुमार मरावी, इंद्रमण मरावी, कलेश्वर साहू, संजय यादव, अंजू सोनी, हीरा सोनी, राजेश्वर सिंह खुसरो, चंद्रशेखर नवरत्न, देवेंद्र साहू.. सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे उक्त आशय की जानकारी प्रेस -विज्ञप्ति माध्यम से प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री वीरेन्द्र यादव बिलासपुर ने दी है.

मुख्य खबरें