गरियाबंद – आकाशवाणी रायपुर के प्रसारण मे तकनीकी खराबी श्रोताओं में नाराज़गी…
गरियाबंद – जय मां घटारानी युवा रेडियो लिस्नर्स क्लब फुलझर के जिला गरियाबंद अध्यक्ष श्री योगेश्वर साहु ने बताया आकाशवाणी रायपुर का प्रसारण पिछले एक साल से प्रायमरी चैनल ट्रांजिस्टर पर साफ नहीं सुनाई दे रहा है जिससे श्रोतागण नाराज हैं।
कुछ श्रोताओं ने बताया आकाशवाणी रायपुर का ट्रांसमीटर 35 साल पुराना है इसलिए रेडियो पर आकाशवाणी रायपुर के प्रसारण की गुणवत्ता साफ नहीं आता है बहुत से श्रोतागण ऐसे हैं रेडियो पर खराबी महसूस करते हैं लेकिन खराबी आकाशवाणी रायपुर के ट्रांसमीटर में है।आज भी पुराने रेडियो श्रोतागण ट्रांजिस्टर से ही कार्यक्रम सुनते हैं आकाशवाणी रायपुर से सुचना शिक्षा मनोरंजन ज्ञान विज्ञान कविता कहानी वार्ता लोकसंगीत सुगम संगीत फिल्म संगीत समाचार खेलो का सीधा प्रसारण किया जाता है।
आकाशवाणी रायपुर के प्रसारण के गुणवत्ता में सुधार की जरूरत है तभी रेडियो श्रोताओं को लाभ मिलेगा। आकाशवाणी रायपुर का प्रसारण डी टी एच, मोबाइल एप्लिकेशन न्युज आन ए आई आर और एफ एम पर साफ़ मिलता है ट्रांजिस्टर हमारे भारत देश की धरोहर हैं उन्हें सम्भाल कर रखना बहुत जरूरी है। समाचार के माध्यम से जय मां घटारानी युवा रेडियो लिस्नर्स क्लब फुलझर जिला गरियाबंद अध्यक्ष योगेश्वर साहु प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल देवांगन रायपुर, लोककलाकर श्री गौकरण मानिकपुरी, वरिष्ठ शिक्षक श्री प्रदीप कुमार यदु फिगेश्वर, हरिश्चंद्र तारक,बाबुलाल साहु, रेखराम ध्रुव, जानु साहु, टीकम राम साहू, मिल्लुगिरी गोस्वामी, गोवर्धन यादव, महेंद्र गंधर्व, योगेश साहु, ईश्वर ताराक,टोपेश्वर साहु, राजकुमार यादव,हेमन्त साहु, योगेन्द्र यादव, विरेन्द्र कुमार साहु पलारी बलौदाबाजार,जीतु ध्रुव अदालत दास वैष्णव, महासमुंद आदि श्रोताओं ने प्रसार भारती से आकाशवाणी रायपुर में नये ट्रांसमीटर लगाने की मांग की है।
