छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त विधायकों को मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति के निदान की मांगों को लेकर माननीय मंत्री एवं विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया।

IMG-20251214-WA0007

रायपुर – प्रांत सचिव *श्री राजू टंडन जी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश इकाई के निर्देशानुसार माननीय विधायकों को ज्ञापन देने की कड़ी में आज *माननीय मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब जी*

अभनपुर विधायक माननीय श्री इंद्र कुमार साहू जी

**रायपुर उत्तर विधायक माननीय श्री पुरंदर मिश्रा जी* को ज्ञापन सौंप कर मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नति वेतन प्रदान करने की मांग की गई।

*जिला अध्यक्ष लखेश्वर वर्मा* ने कहा कि सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन प्रांतीय निर्देशानुसार मोदी की गारंटी पूर्ण करो अभियान के तहत प्रथम चरण में संगठन ने माननीय विधायक को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए वादे के मुताबिक सरकार को अपनी घोषणा को पूरा कर मोदी की गारंटी पूरा करने की मांग की गई लंबे समय से प्रदेश के शिक्षक सरकार को आशा भरी नजरो से देख रहे शिक्षको को पूरा विश्वास है मोदी की गारंटी पर

 इस विश्वास को सरकार को पूरा करना चाहिए।

आज संगठन के प्रांतीय निर्देश पर हम ज्ञापन दे रहे हमारी मांगो पर सरकार ने सकारात्मक विचार न किया तो आगामी समय फेडरेशन बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा ।

आज ज्ञापन के माध्यम से हम अपने जनप्रतिनिधियों से निवेदन कर रहे है सरकार को हमारे निवेदन का सम्मान करते हुए तत्काल मोदी की गारंटी को पूरा करना चाहिए ।

*ब्लॉक अध्यक्ष* *मनोज कुमार साहू*अभनपुर, चंद्रकांत कन्नौजे*धरसीवां,*धर्मदास पाटिल* *आरंग, कैलाश बघेल तिल्दा ,*ने कहा* कि प्रदेश के सहायक शिक्षक लंबे समय से वेतन विसंगति का दंश झेल रहे हैं ऐसे में सरकार की मोदी की गारंटी के तहत की गई सरकार की घोषणा के पूरे होने का इंतजार कर रहे सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया परन्तु 100 दिन में मोदी की गारंटी पूरा करने का वादा करने वाली सरकार आज पर्यन्त तक इस मांग पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की है जिसके चलते प्रदेश के शिक्षकों में हताशा का माहौल निर्मित हुआ है

अगर मोदी की गारंटी पर सरकार गंभीरता से कार्य नहीं करेंगी *प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राठौर* के नेतृत्व में फेडरेशन बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान श्री राजू टंडन प्रांतीय सचिव, श्री हेम कुमार साहू प्रांतीय संगठन मंत्री,लखेश्वर वर्मा जिला अध्यक्ष, दीपक कुमार साहू, शिवपूजन सिंह ,सुरेंद्र टंडन, अवधेश कुमार गाडगे, ब्लॉक अध्यक्षगण मनोज कुमार साहू, चंद्रकांत कन्नौजे, धरमदास पाटिल घनश्याम घृततलहरे, अनिल चतुर्वेदी दिनेश गिलहरे ,शिवकुमार खांडे, संजय कुमार बंजारे,नंदकुमार रात्रे, ठाकुर राम देवांगन, देवेंद्र वर्मा, पुनारद साहू, अश्वनी कुमार तारक, विमल हंसा, दुर्गा चौहान, राम भाई नागदोने, सरल मिश्रा, रेशमा साहू, शिखा साहू, रश्मि दीवान, प्रतिभा साहू, और बहुत से शिक्षक साथी शामिल रहे।

मुख्य खबरें