हरा भरा, स्वच्छ धरा के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ के 145 वें सप्ताह
हरा भरा, स्वच्छ धरा के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ के परम पूज्य गुरुदेव बिरेंद्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के लगातार 145 वें सप्ताह शिव हनुमान मंदिर परिसर सड़क 78 सेक्टर 06,भिलाई नगर जिसे स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति ने गोद लिया है में लगातार छठवें एवं अंतिम सप्ताह पर साफ़ सफाई कर अनावश्यक खरपतवार, झिल्ली, सूखे पत्ते, कागज, दोना पत्तल आदि को एकत्रित कर निर्धारित स्थान पर डंप किया एवं नीम, सदा सुहागिन,नाग चंपा के पौधे का पौधारोपण किया है
उसकी देखभाल एवं पानी खाद दिया गया। जिसके देखभाल की ज़िम्मेदारी मंदिर वालों ने ली। स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति ने नारे, पोस्टर, बैनर, स्लोगन के माध्यम से लोगों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति,जल संरक्षण “जागो और जगाओ, स्वच्छता अपनाओ” “जल है तो बल है” “जागो और जगाओ, पेड़ पौधे लगाओ ” “नशे का होना आदी, घर परिवार की है बर्बादी” नारे के साथ लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जागरूक किया।
स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने आम जनता से समिति की टीम द्वारा किए जा रहे स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण एवं नशामुक्ति जागरूकता अभियान से जागरूक होकर इस कार्य को अपने अपने क्षेत्र में करके हमारे इस मुहिम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की। 
सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य बिरेंद्र कुमार देशमुख ने कहा एक अकेले सरकार की ज़िम्मेदारी नहीं है हम सबको भी स्वच्छता,जल संरक्षण,पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना होगा वैसे हमारी स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ टीम के अपील का असर कई जगह देखने को मिल रहा है लोग एवं सरकारी अमला भी इस अभियान को प्रमुखता से लेकर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर और लोगों को जागरूक कर रहे हैं। स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ के इस जागरूकता अभियान में नवनीत कुमार हरदेल, रामगोपाल साहू,कार्तिक राम चंद्राकर, महेंद्र यादव, सरोज टहनगुरिया, चितरंजन दुर्गा देशमुख, सुरेंद्र साहू,तोरन लाल देशमुख, हेमेंद्र साहू,भागीरथी सिन्हा,दाऊ लाल बघेल,एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
