जोगनीपाली पंचायत भवन में विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न समाजसेविका अनिता चौधरी के जन्मदिन अवसर पर आयोजन।

IMG-20251205-WA0012

जोगनीपाली, महासमुंद – पंचायत भवन जोगनीपाली में माता सावित्री बाई फुले महिला समूह के तत्वावधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली समाजसेविका अनिता चौधरी जो कि राष्ट्रीय सदस्य, मानवाधिकार आयोग तथा जिला संयोजिका, विश्व हिंदू परिषद हैं, उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। क्षेत्र के लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही अनिता चौधरी ने स्वयं भी रक्त दान किया और इसे सामाजिक सद्भाव तथा मानवीय संवेदनाओं का एक सफल उदाहरण बनाया।

रक्तदान शिविर में ग्रामीणों, युवाओं और मातृशक्ति का उत्साह देखने योग्य रहा। आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि रक्तदान न केवल एक श्रेष्ठ मानव सेवा है, बल्कि किसी जरूरतमंद के जीवन को बचाने का माध्यम भी है। जन्मदिन को सेवा और समर्पण के रूप में मनाने की यह पहल विशेष सराहना का विषय रही। शिविर में सर्वप्रथम महेंद्र भोई तथा जयप्रकाश साहू ने रक्त दान कर इस रक्तदान शिविर की शुरुआत की ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कई समाजसेवी एवं संगठन सक्रिय रूप से जुड़े रहे। नमिता साहू, निर्मल साहू, रामकुमार निषाद,डॉली मिश्रा, मंजू पटेल, तेजराम बिसी, महेश नायक, उमाकांत मिश्रा , सरपंच शिव कुमारी महेंद्र चौधरी , गंगा बाई सिदार, शशि तिर्की, सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने पूरे समर्पण के साथ आयोजन में योगदान दिया। इसके अतिरिक्त एचडीएफसी बैंक, सरायपाली ने भी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत इस आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

शिविर में तकनीकी और चिकित्सकीय सहयोग आशीर्वाद ब्लड बैंक की टीम द्वारा उपलब्ध कराया गया। विशेषज्ञों ने दाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर सुरक्षित रूप से रक्त संग्रहण की प्रक्रिया पूरी की। ब्लड बैंक की टीम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इनसे रक्त की उपलब्धता बढ़ती है और आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को जीवनदान मिल पाता है। इस शिविर में मनोहर खाखा , सिंधु जगत, शेषाचार्य महाराज, साविता वर्मन, दुष्यंत साहू, फैमिदा तबसुम, सन्नी नातवानी सहित अन्य 67 लोगों ने रक्त दान कर कीर्तिमान रचा । कार्यक्रम विद्याभूषण सतपथी, प्रकाश पटेल, डॉक्टर भागेस्वर पटेल, फौजी धर्मेन्द्र चौधरी,उर्मिला मनोहर खाखा, कामता, पटेल, आर के पटेल,बसना शिक्षा विभाग टीम, विश्व हिन्दू पारिषद बसना टीम, विश्व हिन्दू पारिषद सरायपाली टीम, आरएसएस सरायपाली टीम, गायत्री शक्ति पीठ प्रकोष्ठ टीम, अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवीय सेवा का संदेश दिया। साथ ही बहुत से लोगों ने ब्लड ग्रुप तथा हीमोग्लोबिन चेकअप का लाभ उठा भी शिविर से उठाया।आयोजन समिति ने सभी दाताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है जिसमें समय कम लगता है, लेकिन इसका प्रभाव जीवन भर रहता है।

कार्यक्रम के अंत में माता सावित्री बाई फुले महिला समूह ने उपस्थित सभी अतिथियों, रक्तदाताओं और सहयोगी संस्थानों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज में सेवा, दया और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिल सके।

समाजसेविका अनिता चौधरी ने भी सभी सहयोगियों और ग्रामवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका जन्मदिन सामाजिक सेवा को समर्पित होना उनके लिए गर्व का विषय है। उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि आगे भी समाजहित के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहेंगी।

इस प्रकार जोगनीपाली में आयोजित यह रक्तदान शिविर क्षेत्र में मानवता और सेवा का अद्भुत संदेश देते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

मुख्य खबरें