ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन; मधुबन खुर्द बनी विजेता और मांड नावापारा बनी उप विजेता ।
बरमकेला:- सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत विकासखंड बरमकेला के ग्राम बोईरडीह में चल रहे ग्रामीण स्तरीय कबड्डी मैच का समापन मंगलवार को किया गया। जिसमें जिला जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चमार सिंह चौहान व सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद नायक, उप सरपंच अनिल साहू सहित पूर्व सरपंच मोतीचंद चौहान,पत्रकार सुधीर चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले मधुबनखुर्द और मांड नावापारा के बीच खेल गया। जिसमें बढ़त पॉइंट के साथ मधुबनखुर्द ने विजय हासिल करते हुए मुकाबला अपने नाम किया। इसके अलावा मांड नावापारा ने दूसरा, बालपुर तीसरा और सरवानी ने चौथा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही प्रदर्शन के हिसाब से बेस्ट रेडर वीरेंद्र मधुबनखुर्द, बेस्ट डिफेंडर अजय निषाद सरवानी और बेस्ट ऑल राउंडर मांड नावापारा को दिया गया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रथम पुरस्कार का वितरण सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद नायक द्वारा किया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार पंच प्रतिनिधि व पत्रकार सुधीर चौहान, तृतीय पुरस्कार का वितरण डॉक्टर मेहतर चौहान और चतुर्थ पुरस्कार का वितरण राकेश चौहान के द्वारा किया गया।
निर्णायक के रूप में राजेश सिदार, उद्धव सिदार (गुरुजी) और सहयोगी अंपायर मौजूद रहे। कोमेंट्रेटर के रूप में जीतू चौहान, प्रमोद और सुनील सिदार और सहयोगी रहे।
समापन समारोह के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चमार सिंह चौहान, सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद नायक, उप सरपंच अनिल साहू, पूर्व सरपंच मोतीचंद चौहान पंच खेमराज यादव, पत्रकार सुधीर चौहान, कोटवार पंकज चौहान, रूपेश सिदार, शिव यादव, रविलाल, मुकेश, मेहत्तर, उद्धव, हरि, कर्मा, बासु, रथलाल, शिवम्, जीतराम, ठाकुराम, गर्जन, पटुम, डोला, श्रवण, तुलसीदास लालसाय, शत्रुघन, गुरूजलाल, रमेश, सुबोध, भिखारीचरण, रामजी, मधुराम, दीपक, जलंधर, कार्तिक, परमानंद, संजय, समयलाल, ठाकुर राम, भीखू, सहित आस पास के ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे।
