बोईरडीह में कल से होगा ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज।
बरमकेला:-सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत विकासखंड बरमकेला के ग्राम बोईरडीह में कल से ग्रामीण स्तरीय कबड्डी मैच के आयोजन किया गया है जो मैच प्रारंभ – 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक है जिसमे प्रवेश शुल्क 300/- रुपया रखा गया है। जिसमे 10001/- शिल्ड प्रथम पुरस्कार विनीता प्रमोद नायक (सरपंच) द्वारा, 7001/- पंचगण- अहिल्या, राधिका, सुनिता, अशोक, खेमराज, नलिनी, गिरिजा द्वारा, 5001/- अनिल साहू (उपसरपंच) द्वारा, 3001/- मोतीचंद चौहान (पूर्व सरपंच) द्वारा दिया गया है। बेस्ट डिफेंडर- 501 एवं शिल्ड चमारसिंह चौहान द्वारा व बेस्ट रेडर- 501 एवं शिल्ड उद्धव चौहान द्वारा और बेस्ट आलराउंडर- 501 एवं शिल्ड हेमा यादव द्वारा दिया जाएगा।
अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे ग्राम बोईरडीह में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 30 नवम्बर 2025 से रखा गया है। अतः समस्त कबड्डी प्रेमी, बंधुओं से निवेदन है कि कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनावें।
मैच के मीडिया प्रभारी का जिम्मा पत्रकार सुधीर चौहान संभालेंगे।
विशेष सहयोगी- यादव होटल, राज पोल्ट्री फार्म, अपना सेलून, मन्नु मोटरसाइकल, राजेन्द्र होटल, सुभाष इलेक्ट्रानिक्स, महाराज किराना स्टोर्स, बिट्टु किराना स्टोर्स, नारायणी फैंसी स्टार्स, हरि कम्पयुटर्स, अभि पान ठेला, मनीष वस्त्रालय, यादव डी.जे निषाद किराना स्टोर्स, पंकज, अरूण, केदारनाथ, महेश, विजय, सोनी खांडे, गोकुल, चन्द्रकांत, नरेश, नेतलाल, जीतराम, कौशल, निखिल, कौशल, कमल, शनि, रंजीत, दिनेश, हेतराम, रामकुमार, किशोर, द्वारिका, रूपराम, ओमप्रकाश, साधुलाल, नरेन्द्र, अभिमन्यु, सनातन, बसंत, पिंटु, धरम, गौतम, उद्धव, सरोज मांझी, कृष्णा निषाद, देवानंद चौहान ।
सदस्य- रविलाल, मुकेश, मेहत्तर, हरि, कर्मा, बासु, रूपेश, रथलाल, शिवम्, जीतराम, ठाकुराम, गर्जन, पटुम, डोला, श्रवण, तुलसीदास लालसाय, शत्रुघन, गुरूजलाल, रमेश, सुबोध, भिखारीचरण, रामजी, मधुराम, दीपक, जलंधर, कार्तिक, परमानंद, संजय, समयलाल।
मुख्य अतिथि- जिला पंचायत सदस्य (अभिलाषा कैलाश नायक), जनपद पंचायत सदस्य (गणेशी चमरा चौहान)
नियम शर्ते: आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। चोट लगने पर खिलाड़ी स्वंय जिम्मेदार होंगे। अधिक विवाद की स्थिति में समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा। सभी खिलाड़ी 1 ही गांव से होना अनिवार्य है। सभी मैच मैट में खेला जाना है।
नोट;- बरमकेला से पूर्व की ओर 3 कि. मी. दूरी पर है स्थित। मेट व्यस्थापक कैलाश सिदार होंगे। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी।
आयोजक – समस्त ग्रामवासी बोईरडीह (बरमकेला)
सम्पर्क करें- विवेक यादव-6264677067, करन चौहान-9301518327, संजु निषाद-9201787952
