खट्टी स्कूल में किया गया एफ. एल. एन. मेले का आयोजन ।
“करके देखबो सीख के रहीबो” के ध्येय वाक्य के साथ बच्चों में दिखा उत्साह
बड़ी संख्या में पालकों ने निभाई भागीदारी ।
“करके देखबो सीख के रहीबो” के ध्येय वाक्य के साथ आज शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में एफ.एल.एन.मेला का आयोजन किया गया. मेले में विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह के साथ शैक्षणिक गतिविधियो में भाग लिया साथ ही बड़ी संख्या में पालकों एवं ग्रामीणों ने उपस्थित हो मेले की सार्थकता को साबित किया. इस मेले का आयोजन प्राथमिक शाला खट्टी में प्रधान पाठक श्रीमती गीता चंद्राकर के मार्गदर्शन एवं सहायक शिक्षक गिरीश शर्मा संयोजन में किया गया l
आज पूरे राज्य की समस्त प्राथमिक शालाओं में बालवाड़ी को सम्मिलित करते हुए एफ एल एन मेले का आयोजन किया गया इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में भी “करके देखबो सीख के रहीबो” के ध्येय वाक्य के साथ आज य़ह आयोजन किया गया. प्राथमिक शालाओं में बालवाड़ी सहित प्राथमिक शाला शिक्षकों का ऑनलाइन उन्मुखीकरण इसके लिए आयोजित किया गया तथा विद्यालय में व्यापक तैयारियाँ की गई थी, मेले में गणित, भाषा, अंग्रेजी तथा बालवाड़ी की सभी अवधारणाओं के स्टॉल लगाए गए तथा सभी अवधारणा स्टॉल शिक्षकों द्वारा निर्मित किया गया, अवधारणा स्टॉल का संचालन प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों द्वारा किया गया,
स्टॉल संचालन करने वाले बच्चों को 3-4 दिन पूर्व अभ्यास कराया गया ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अवधारणा प्रस्तुत कर सकें। मेले के दौरान शिक्षको द्वारा केवल सहयोग, निगरानी एवं देखरेख किया गया तथा संचालन पूरी तरह बच्चों द्वारा किया गया, गतिविधि के दौरान यदि किसी बच्चे को सहयोग की आवश्यकता हुई तो उसी स्टॉल के संचालनकर्ता बच्चे ही सहायता प्रदान कर रहे थे, स्टॉल संचालक बच्चे द्वारा अन्य बच्चों को निर्देश दिया जाता रहा ,अन्य बच्चों ने स्टॉल पर दिए गए निर्देश पढ़कर गतिविधियो में भाग लिया. इस मेले उद्देश्य बच्चों द्वारा स्वयं सीखना और करना है। बच्चों को प्रत्येक स्टॉल पर जाकर गतिविधि में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया.
आज शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में आयोजित एफ .एल .एन . मेले का अवलोकन पंच श्रीमती ललेस्वरी बाईं , पूर्व पंच एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष शैल सिंह, पूर्व पंच चैन सिंह ध्रुव, पालकों एवं संकुल समन्वयक दल प्रसाद साहू, पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी के प्रधान पाठक चैन सिंह यादव द्वारा किया गया, इस अवसर पर पालक एवं ग्रामीणजन प्रभु राम यादव, पंच राम ध्रुव, लखन ध्रुव, कली बाइ यादव, सरस्वती ध्रुव, ममता निषाद, बिंदु बाई, बिंदा ध्रुव, सतवनतिन ध्रुव , रेणुका ध्रुव ,दीपक ध्रुव, स्वास्थ्य विभाग से राजेश निर्मलकर, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्रीमती गीता चंद्राकर, देवेन्द्र कांशी, टी आमदे , मीना यादव , गिरीश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
