भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने में कवर्धा की बेटी आकांक्षा की रही बड़ी भूमिका, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने स्वर्णिम सफलता पर दी बधाई।

InShot_20251104_131224259

कवर्धा की आकांक्षा भारतीय महिला क्रिकेट टीम में फिजियोंथैरेपिस्ट एवं स्पोर्ट्स सांइस विशेषज्ञ के रूप में रहीं शामिल।

कवर्धा – भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कल जैसे ही दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की, वैसे ही पूरा देश हमारी बेटियों की गर्वीली सफलता पर झूम उठा। यह 52 साल के महिला वर्ल्ड कप इतिहास में पहली दफा है जब भारत की विमेंस ब्रिगेड ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है। इस जीत ने कवर्धा जिले के लोगों को भी गौरवान्वित होने का एक खास मौका दिया है। कारण कवर्धा जिले की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी ने भी इस जीत में अपनी खास भूमिका अदा की है। आकांक्षा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ फिजियोथैरेपिस्ट एवं स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ के रूप में कार्य करते हुए खिलाड़ियों की फिटनेस, रिकवरी और प्रदर्शन को उच्चतम स्तर पर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। उनके इस योगदान के लिए उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने पूरे जिले और प्रदेशवासियों की तरफ उनकी उपलब्धि और योगदान के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं है। उन्होंने कहा कि उनकी उनकी इस प्रेरणादायी उपलब्धि पर समूचा छत्तीसगढ़ गर्व महसूस कर रहा है। इससे पूर्व वे छत्तीसगढ़ महिला क्रिकेट टीम और भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रह चुकी हैं। खेल के प्रति उनके समर्पण और वैज्ञानिक दृष्टिकोण ने इस ऐतिहासिक जीत में उनका योगदान और भी उल्लेखनीय बना दिया है। छत्तीसगढ़ की यह होनहार बेटी आज पूरे देश का नाम रोशन कर रही है।