गरियाबंद पुलिस द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी को 48 घण्टे के भीतर सुलझाया गया।
हत्या के मामले में 02 अपचारी बालक सहित 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
कार्यवाही – थाना राजिम।
विवरणः– दिनांक 30.10.25 को लोधिया तालाब राजिम में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अज्ञात शव की पहचान एवं मामले की जांच के संबंध में थाना प्रभारी राजिम को निर्देशित किया गया थां। मर्ग जांच के दौरान प्रथम दृष्टियां हत्या का अपराध पाये जाने से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान थाना राजिम एवं साइबर सेल द्वारा मुखबीर को सक्रिय किया गया था। मुखबीर से सूचना मिला की संदेही देवेन्द्र धीवर उर्फ देव राजिम व थनेन्द्र साहू उर्फ भोलू राजिम एवं दो विधि से संघर्षरत बालक की गतिविधियां संदिग्ध है। जिसपर चारों संदेहियों को अभीरक्षा में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। पूछताछ में संदेहियों ने बताया कि दिनांक 27/10/2025 को शाम लोधिया तालाब राजिम के पास मृतक दुर्गेश साहू को बुलाकर देवेन्द्र धीवर उर्फ देव एवं सभी लोग मिलकर दुर्गेश साहू को उधारी में दिये पैसा वापस करने के लिये बोलने पर, दुर्गेश साहू द्वारा पैसा नही दूंगा बोला गया। जिसपर सभी लोग गुस्सा मे आकर दुर्गेश साहू का हाथ पैर पकड़ कर मारपीट किये। मारपीट करने के दौरान मृतक दुर्गेश द्वारा चिल्लाने पर आरोपी देवेन्द्र धीवर के द्वारा पास मे पडे़ पानी पाउच के बोरी को उसके मुह मे ठूस दिया। जिसके बाद आरापियों के द्वारा हत्या करने के नियत से लगातार हाथ, लात एवं पत्थर से मारपीट किया गया। जिससे मृतक दुर्गेश साहू का मृत्यु हो गयी। मृतक के शव को छुपाने के लिए सभी आरोपी एक साथ मिलकर मृतक के हाथ, पैर को कपड़े बांधते हुए कमर में पत्थर बांध कर लोधिया तालाब के अंदर फेक दिया गया। हत्या के प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी देवेन्द्र उर्फ देव धीवर, थनेन्द्र साहू उर्फ भोलू एवं दो विधि से संघर्षरत् बालक को समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*गिरफ्तार आरोपीः-*
*01.* देवेन्द्र धीवर उर्फ देव पिता शिवकुमार धीवर उम्र 18 साल 07 माह सा0 वार्ड 06 थानापारा राजिम थाना राजिम जिला गरियाबंद छ0ग0।
*02* . थनेन्द्र साहू उर्फ भोल ूपिता स्व0 सत्तूलाल साहू उम्र 20 साल सा0 वार्ड क्रं0 05 थानापारा राजिम थाना राजिम जिला गरियाबंद छ0ग0।
*03* . दो विधि से संघर्षरत् बालक।
