गरियाबंद पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन।

IMG-20251031-WA0049

विवरण – आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गरियाबंद पुलिस द्वारा भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े ही उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गरियाबंद पुलिस द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 07ः00 बजे “रन फॉर यूनिटी” (एकता दौड़) के साथ किया गया। जिसका आयोजन जिला स्तर पर रक्षित केन्द्र गरियाबंद में स्कूली छात्रों एवं मीडिया के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। इसके अतिरिक्त उकत कार्यक्रम थाना स्तर पर भी किया गया था। दौड़ के पष्चात् देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प के साथ सभी को ‘‘नषा मुक्ति का शपथ’’ दिलवाया गया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में कार्यलयीन समय में पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं समस्त थानों के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ का शपथ लिया गया। इस बीच उपस्थित अधिकारियों के द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन, उनके योगदान और स्वतंत्र भारत के एकीकरण में निभाई गई उनकी ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डाला। “राष्ट्रीय एकता’’ हमें यह संदेश देता है कि विविधता में एकता ही भारत की सबसे बड़ी शक्ति है।

राष्टीय एकता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन – इस अवसर पर जिला मुख्यालय एवं समस्त थाना स्तर पर एकता दौड़, नषा मुक्ति शपथ, पुलिस एवं मीडिया के साथ क्रिकेट मैच, पुलिस थानों के परिसर व पुलिस कॉलोनी में वृक्षा रोपण किया गया तथा स्कूलां में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

मुख्य खबरें