माननीय, यशस्वी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुभ आगमन पर प्रदेश के 1,80,000 शिक्षक एलबी संवर्ग की प्रमुख मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने लिखा खुला प्रार्थना/निवेदन/आग्रह पत्र….. 

IMG-20251031-WA0023

माननीय, यशस्वी प्रधानमंत्री जी को लिखे गए खुला प्रार्थना/निवेदन पत्र में क्या मांगे शिक्षक संगठन द्वारा की गई है ….????

रायपुर –  छत्तीसगढ़ प्रदेश के 25 वें वर्षगांठ एवं राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर देश के यशस्वी, माननीय प्रधानमंत्री माननीय श्रीमान नरेंद्र मोदी जी का शुभ आगमन प्रदेश में हो रहा है।

उक्त अवसर पर “छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ” पंजीयन क्रमांक 122202595034 ने प्रदेश के 1,80,000 शिक्षक एलबी संवर्ग की ओर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्रीमान नरेंद्र मोदी जी को छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगमन पर स्वागत/वंदन एवं हार्दिक अभिनंदन किया है।

साथ ही साथ माननीय प्रधानमंत्री जी को विगत 11 वर्षों से देश की बागडोर संभालने तथा देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने एवं विश्व में भारत की बढ़ती ताकत के लिए माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्र सरकार को शिक्षक संगठन तथा प्रदेश के 1,80,000 हजार शिक्षक एलबी संवर्ग की ओर से शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाइयां दी है।

साथ ही शिक्षक एलबी संवर्ग के विभिन्न मांगों को लेकर संगठन ने माननीय प्रधानमंत्री जी को खुला प्रार्थना/निवेदन/आग्रह पत्र भी लिखा है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू, शिवकुमार साहू, प्रदेश सचिव राजेंद्र लाडेकर, प्रदेश महासचिव भोजराम साहू, गायत्री मंडलोई, महेश्वर कोटपरिहा, प्रदेश संयुक्त सचिव हरिशंकर पटेल, कमलेश कुमार भारती, प्रदेश प्रवक्ता, नरेंद्र तिवारी, केशव पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार पटेल, अमर दास बंजारे…..

…….रामसेवक पैकरा, राजेंद्र कुमार साहू, जगदीश साहू, दिनेश कुमार लहरें, देवेंद्र वर्मा, प्रमोद कुंभकार, दिनेश निर्मलकर, संतोष जैन, मनोज यादव, अभिषेक तिवारी, सुषमा प्रजापति, नारद सहारे, मुकेश दिवाकर, शंभूराम साहू, चंद्रशेखर सारथी, अरविंद पांडे, देवीदयाल साहू, फूलदेव गुप्ता, हीरालाल विश्वकर्मा, ज्वाला बंजारे, महेश शर्मा, बिमला लकड़ा, मंजू शर्मा, नंदकुमार पटेल, रूलिका लकड़ा, नूरजहां खान, रूपेंद्र कुमार साहू, कोमल सिंह गुरु, तिलक खांडे, कुलदीप सिन्हा, कौशल्या कोले, शशिमा कुर्रे, विनोद सिंह राजपूत, मनीषा मिंज, कजला महिलांगे….

…….कुलेश्वरी साहू, कैलाशचंद्र ठाकुर आदि समस्त प्रदेश पदाधिकारीयों ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुला प्रार्थना/निवेदन/आग्रह पत्र लिखते हुए कहा है कि प्रदेश में 1,80,000 शिक्षक एलबी संवर्ग कार्यरत हैं। जो की सभी शिक्षक छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसान, नौजवान एवं प्रदेश के मूल निवासी किसान मजदूर भाइयों के पुत्र पुत्रियां हैं। निश्चित रूप से शिक्षको की उक्त सभी मांगों को पूरा करने से प्रदेश के शिक्षक समृद्ध एवं खुशहाल होंगे। जो कि प्रदेश के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।

यह बात उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 1,80,000 शिक्षक एलबी संवर्ग द्वारा विगत 25 वर्षों से अपने विभिन्न मांगों को लेकर समय-समय पर आंदोलन एवं हड़ताल किया जाते रहा हैं। विगत विधानसभा चुनाव 2023 में छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में राज्य के 1,80,000 शिक्षक एलबी संवर्ग के विभिन्न मांगों को सम्मिलित किया था।

प्रदेश के कर्मचारी नेता एवं संघ के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने कहा है कि उनकी निम्न मांगे हैं :-

प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर हो। प्रदेश के शिक्षक एलबी संवर्ग की प्रथम सेवा गणना करते हुए उन्हें क्रमोन्नति वेतनमान दी जाए। तथा प्रथम सेवा गणना करते हुए उनकी पुरानी पेंशन को बहाल की जाए। साथ ही 2025 में अर्थात वर्तमान वर्ष में किए गए युक्त युक्तिकरण को रद्द करते हुए सभी शिक्षकों को उनके मूल पदस्थ पूर्व पुराने शालाओ में वापस किया जाए। 2008 का सेटअप यथावत लागू किया जाए। तथा रिक्त सभी पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाए।    प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकों को स्थावत उनका प्रभार दिया जाए। स्थानांतरित शिक्षकों की वरिष्ठता बहाल करते हुए उन्हें अविलंब पदोन्नति दी जाए, एवं प्रदेश में शिक्षक एलबी संवर्ग के स्थानांतरण में लगे प्रतिबंध को अविलंब हटाते हुए सभी को स्थानांतरण का लाभ दिया जाए।