राम मंदिर में बर्बरता: घरघोड़ा में भगवान राम-सीता-हनुमान की प्रतिमाएं तोड़ी गईं, नाली में फेंकीं – आक्रोश से उबल उठा गांव…
रायगढ़ – घरघोड़ा ब्लॉक के नेगीपारा गांव से धार्मिक आस्था को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। गांव के राम मंदिर में स्थापित भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी की प्रतिमाओं को अज्ञात शरारती तत्वों ने तोड़कर नाली में फेंक दिया। शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीण पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो भगवान की टूटी प्रतिमाएं नाली में पड़ी देख उनका खून खौल उठा।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, यह मंदिर वर्षों पुराना है और प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु यहां पूजा करने आते हैं।गांव के एक श्रद्धालु ने बताया –
> “सुबह जब हम पूजा करने पहुंचे तो देखा कि मंदिर के गर्भगृह से सभी प्रतिमाएं गायब थीं। खोजबीन करने पर पास की नाली में टूटी हुई मूर्तियां मिलीं। यह हमारी आस्था पर सीधा प्रहार है।”
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर घरघोड़ा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपी और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों को जल्द नहीं पकड़ा गया, तो गांव में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक मंदिर या मूर्तियों का अपमान नहीं, बल्कि सनातन आस्था और सामाजिक सौहार्द्र पर हमला है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन ग्रामीणों का सवाल है।
> “क्या हमारी आस्था इतनी सस्ती है कि कोई भी आकर भगवान को तोड़ दे और हम सिर्फ जांच का इंतजार करें?”
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव और धार्मिक असंतोष का माहौल पैदा कर दिया है। लोग सोशल मीडिया पर भी पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और आरोपी की पहचान उजागर करने की मांग कर रहे हैं।
