गरियाबंद पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम मटाल एवं राजाडेरा में कम्युनिटी पुलिसिंग का किया गया, आयोजन।

IMG-20251030-WA0009

साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया, निःशुल्क मेडिकल कैम्प।

विवरण – कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा अपने टीम के साथ आज थाना मैनपुर क्षेत्रातंर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम मटाल एवं राजाडेरा के ग्रामीणों के बीच बैठ कर उनकी समस्याएं सुने। गांव के बच्चों, प्रमुखों एवं महिलाओं से बातचीत किये। बातचीत के दौरान वहां के लोगों के द्वारा मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, स्कूल, भवन आदि के संबंध में समस्या पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखे। पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबंधित विभाग के प्रमुखों से बात कर शीघ्र मूलभूत सुविधा दिलाए जाने के संबंध में आश्वासन दिये। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, चॉकलेट, बीस्किट एवं ग्रामीणों को साल एवं साड़ी वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर के डॉक्टर चमन कण्ड्रा की टीम द्वारा ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा दवाइयाँ वितरित की गईं। उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों ने इस कैम्प का लाभ उठाया।

शासन के आत्मसमर्पण निती के तहत जो नक्सली अपने परिवार एवं समाज से बिछड कर हिंसा को अपनाएं है। उन सभी मावओवादी के साथ क्षेत्र के सक्रिय नक्सलियों के लिए आत्मसमर्पण का संदेष ग्रामीणों के माध्यम से दिया गया है। आत्मसमर्पण जानकारी के संबंध में गांव में जगह-जगह पोस्टर लगाया गया है। जिसके माध्यम से क्षेत्र में सक्रिय माओवदी ग्रामीणों एवं दूरभाष नम्बर 94792-27805 के माध्यम से संपर्क कर स्थानीय पुलिस थाना, कैम्प में हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर सकते है।

मुख्य खबरें